सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। दिल्ली कार धमाके में फरीदाबाद के धौज स्थित अल-फलहा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई किए चिकित्सकों का कनेक्शन मिलने के बाद भारत सरकार अलर्ट है। अब विदेश से एमबीबीएस की डिग्री लिए छात्रों का जनपद समेत देश भर में डेटा खंगाला जा रहा है। चर्चा है कि इस डेटा के बहाने कश्मीरी चिकित्सकों की तलाश हो रही है। सरकार के निर्देश पर आईबी व एलआईयू के अधिकारी अलर्ट हैं। यह अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर चिकित्सकों की डिटेल जुटाने में लगे हैं। दरअसल, दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास 10 नवंबर को चलती कार में विस्फोट हो गया था। इसमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले की हुई जांच में फरीदाबाद के धौज स्थित अल-फलहा यूनिवर्सिटी का कनेक्शन मिला है। इस यूनिवर्सिटी से चिकित्सक की शि...