नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक्सपायर खाद्य सामग्री के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के हाथ कम से कम 43762 किलोग्राम खाने का सामान, 14665 लीटर पेय, 6.47 किलोकैंडी और बिस्किट लगा है। यह सारा सामान एक्सपायर हो चुकाथा। इसकी कीमत लगभग 4.3 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विदेश से यह सारा सामान सस्ते दामों में खरीदा जाता है और फिर रीपैकेजिंग करके भारत की बाजार में सप्लाई कर दिया जाता है। मॉडर्न बाजार और नेचर्सबास्केट जैसे ग्रोसरी स्टोर और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के जरिए इसकी धड़ल्ले से बिक्री होती है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तका सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस खराब सामान की खेप में ओरियो, लिपटन, रित्ज, केलोग्स, फैंटा. स्टारबक्स, नेसकैफ, हेंज, हेलमैंज, किकोम...