उन्नाव, जुलाई 12 -- उन्नाव। विदेश में रहकर नौकरी करने वाले दोस्त की फेसबुक आईडी हैककर साइबर ठगों ने 5.80 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बारासगवर क्षेत्र के बैगुलालखेड़ा गांव निवासी विपिन कुमार सोनी पुत्र अनिरुद्ध कुमार सोनी अपनी ससुराल में रहता है। वह बर्तन का व्यापार करता है। उसने साइबर थाने में तहरीर दी। बताया कि उसका दोस्त रोहित गुप्ता निवासी भरथीपुर थाना बारासगवर सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है। साइबर ठगों ने उसकी फेसबुक आईडी हैक कर छह जुलाई को रोहित बनकर फोन से बात की। परिवार का हालचाल पूछा और घर आने की बात कही। इसके बाद ठगों ने रोहित बनकर कहा कि सात तारीख को सुबह उसके एसबीआई खाते में छह लाख रुपए लगा देंगे। आठ तारीख को व्हाट्सएप के जरिए काल आई और ठग ने कहा कि तुम्हारे मित्र रोहित पुलिस...