प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जो मतदाता पढ़ने के लिए विदेश गए हैं, उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल हो सकता है। ऐसे लोगों से संपर्क करें, उनके परिजनों से मुलाकात करें और उन्होंने विदेश की नागरिकता नहीं ली है, 18 साल से अधिक आयु है और पासपोर्ट में भारत का नागरिक लिखा है तो उनका फॉर्म छह क भरवाया जा सकता है। क्योंकि ऐसे लोग पढ़ाई के बाद प्रयागराज में आएंगे। उनके नाम छूट न जाएं। अगर किसी के घर वाले स्पष्ट कर रहे हैं कि वो स्थायी तौर पर विदेश चले गए हैं तो बात अलग है। डीएम ने कहा कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही सभी ईआरओ महाभियान चलाएं। कार्य नौ दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी...