रांची, नवम्बर 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुशी जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि यह देखकर सुखद अनुभूति होती है कि राज्य के युवा विदेश में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। अबुआ सरकार की हर संभव कोशिश रहती है कि युवाओं के सपनों को पंख मिले और हर उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान हो। इसी कोशिश की एक कड़ी उपरोक्त योजना है। योजना का लाभ उठा रहे सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं दी है। दरअसल झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी इन दिनों ब्रिटेन की प्रतिष्ठित ससेक्स विश्वविद्यालय के विश्व पर्यावरण इतिहास सेंटर के आमंत्रण पर लंदन के पास ससेक्स स्थित प्रतिष्ठि...