धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता पांडरपाला रहमतगंज के रहने वाले जमीन कारोबारी शहजादा उर्फ डाबो को सैफी अब्बास उर्फ मेजर ने जान मारने की धमकी दी है। विदेशी नंबर से वाट्सएप पर वॉयस मैसेज भेजकर यह धमकी दी गई है। इससे पूर्व भी शहजादा उर्फ डाबो से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। उसने एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की, बाद भूली ओपी में एफआइआर भी दर्ज कराई। इसके दो दिनों के बाद उसे फिर से विदेश में बैठे मेजर ने धमकी देते हुए कहा कि अब हम तुसे पैसा नहीं लेंगे। तुम्हारा खुन बहेगा। क्योंकि तुमने मैनेज करने की बजाए वासेपुर के कुछ गुंडो का सहारा लिया है। शहजादा ने बताया कि लगातार मिल रही धमकी के बाद वह उसका पूरा परिवार डरा हुआ है। मेजर कभी भी उसकी हत्या करवा सकता है। पुलिस कार्यवाई नहीं कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...