रांची, अगस्त 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अजरबैजान से प्रत्यर्पण कर लाए गए गैंगस्टर सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह से एटीएस ने रिमांड के दूसरे दिन पूछताछ की। मयंक सिंह ने पूछताछ के दौरान विदेश में बैठे अपने तमाम सहयोगियों के नाम का खुलासा किया है। गैंगस्टर लॉरेंश विश्नोई, गोल्डी बरार और अमन साव गैंग के बीच की कड़ी रहा मयंक सिंह मलेशिया में लंबे समय तक रहा था। उसने बताया है कि यूएस, कनाडा, यूके और मलेशिया में गिरोह को कई सदस्य ऑपरेट कर रहे हैं। एटीएस मयंक सिंह से पूछताछ के आधार पर एक विशेष रिपोर्ट भी तैयार कर रही है। एटीएस ने अमन साहू गैंग के द्वारा उठायी गई रंगदारी, उसके निवेश, हथियारों की खरीद समेत अन्य पहलुओं पर भी पूछताछ की। गौरतलब है कि मयंक सिंह को एटीएस 23 अगस्त को अजरबैजान से प्रत्यर्पण के बाद भारत लायी थी। इसके बाद रामगढ़ के एक केस...