रमेश त्रिपाठी। नई दिल्ली, जनवरी 16 -- बुराड़ी इलाके में बुधवार देर रात उत्तरी जिले की एंटी नारकोटिक्स टीम ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स को पकड़ा है। इसमें एक नाबालिग भी शमिल है। मुठभेड़ के दौरान एक शूटर के पैर में गोली लगी है, जबकि एक सिपाही को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बच गया। गिरफ्तार दोनों शूटर्स पश्चिम विहार स्थित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के आरके फिटनेस जिम और वेस्ट विनोद नगर के एक कारोबारी पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की वारदात में शामिल थे। इन दोनों वारदातों की जिम्मेदारी विदेश में बैठे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी। दोनों ही आरोपी बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं।पुलिस ने बदमाशों के लिए बिछाया जाल स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र यादव ने बताया कि...