सहारनपुर, जून 24 -- सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलोर विधायक काजी काज़ी निजामुद्दीन के साथ दिल्ली में भारत सरकार के विदेश सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इजराइल, ईरान और इराक जैसे संकटग्रस्त देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से स्वदेश वापस लाने की मांगी। सांसद इमरान मसूद ने बताया कि इजराइल में लगभग 40,000 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं, जो वर्तमान में गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने विदेश सचिव से आग्रह किया कि इन सभी भारतीयों की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए। सांसद ने कहा कि विदेशों में फंसे हमारे देशवासी इस समय अत्यंत कठिन परिस्थिति में हैं और यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि उनकी कुशलता से वापसी के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...