आशीष आदर्श, अक्टूबर 9 -- बहुत से स्टूडेंट्स विदेश जाकर पढ़ाई करना तो चाहते हैं, लेकिन रास्ता नहीं जानते। करियर काउंसलर आशीष आदर्श के मुताबिक भारत से जो भी स्टूडेंट्स विदेश पढ़ाई के लिए जाते हैं, उनको एक ऐसा इंग्लिश कोर्स पूरा करना जरूरी है, जो यह प्रमाणित करे कि आप विदेश जाकर अंग्रेजी में अपना कोर्स सफलतापूर्वक कर सकते हैं। अभी तक टॉफेल यानी टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज फॉरेन लैंग्वेज लोकप्रिय रहा है। आईईएलटीएस यानी इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम को भी विश्व भर के अनेक उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए मान्यता दी गई। इस कड़ी में एक और इंलिश परीक्षा का नाम जुड़ गया है - सेल्ट यानी द सीक्योर इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट। यदि आप लंदन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या सिंगापुर जा रहे हैं, तो आईईएलटीएस या सेल्ट को चुन सकते हैं और यदि आपकी योजना लंदन, ...