पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। न्यूरिया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम गुलड़िया भिंडारा निवासी मोहम्मद सलीम ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी जान पहचान विक्रमजीत सिंह निवासी ग्राम हूड़ा थाना अमरिया से मई 2025 में उसके भाई के मझोला स्थित गैराज पर हुई थी। आरोपी ने उसको बताया कि वह विदेश में नौकरी पर भेजने का काम करता है। उसकी बातों पर विश्वास करके उसने भी विदेश जाने की इच्छा जताई। जिसपर आरोपी ने 12 लाख रुपये में विदेश भेजने की बात कही, इसपर उसने 28 जून 2025 को आरोपी के खाते में दस लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने उ...