बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम रसूलपुर निवासी माजिद पुत्र शाहिद ने बताया कि उसके पिता शाहिद के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले उसके पिता को बताया कि उनकी कम्पनी विदेश में लड़को को नौकरी लगाने का कार्य करती है और अच्छा वेतन दिलवाती है। यदि आप चाहो तो यदि आपके यहा कोई विदेश जाने का इच्छुक हो तो हम उसे विदेश भिजवा देंगे। उसके पिता ने विश्वास करके उसके भविष्य को देखते हुए फोन करने वाले व्यक्ति के बताये अनुसार उसके मोबाईल नम्बर पर तीन बार मे 1.12 लाख रूपये उसके खाते में डाल दिए। जब काफी समय तक आरोपी व्यक्ति ने फोन नहीं किया तो उसके पिता ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसने फोन नही उठाया। जिससे उन्हें ठगी का एहसा...