फिरोजाबाद, दिसम्बर 11 -- विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वालों ने एक युवक से 7 लाख रुपये की ठगी कर ली। जब पीड़ित ने अपने रुपए मांगे तो उन्होंने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शीलेन्द्र यादव पुत्र लज्जाराम निवासी बाछेमई थाना सिरसागंज, हाल निवासी मेलाबाग शिकोहाबाद ने न्यायालय में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि कैलगरी, ओवरशेयर एससीओ 97, द्वितीय फ्लोर सेक्टर 20 सी चंडीगढ़ एक कम्पनी है, जिसका कार्य लोगों की विदेशों में नौकरी लगवाना है। कंपनी से अंकिता शर्मा नाम की एक युवती ने पीड़ित को विदेश में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। कंपनी की सत्यता के लिए जानकारी के लिए भी युवक से कहा। युवती ने युवक को वीडियो...