पीलीभीत, जून 22 -- पीलीभीत। विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर पूरनपुर के एक युवक ने गजरौला के युवक से 25 लाख रुपये ले लिए। नौकरी लगवाने का झांसा देकर यूएसए की जगह इंग्लैंड का वीजा लगवा दिया। वह भी निरस्त हो गया। रुपये वापस मांगने पर 20 लाख रुपये तो वापस कर दिए लेकिन पांच लाख रुपये नहीं दिए। गजरौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम पिपरिया करम निवासी लवप्रीत सिंह ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि पूरनपुर के रूदपुर निवासी एजेंट प्रदीप सिंह ने उसको यूएसए भेजने की बात कही। वहां उसकी नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उसकी बातों पर विश्वास करके उसने प्रदीप को अपना पासपोर्ट और 25 लाख रूपये दे दिए। आरोपी ने यूएसए न भेजकर इंग्लैड भेजने का वीजा लगाया। कुछ समय बाद वीजा निरस्त हो गया। इसके बाद उसने यूर...