कानपुर, अप्रैल 1 -- कानपुर, संवाददाता अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का साइबर क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। गिरोह के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो युवतियों भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक गैंग में 15 लोग शामिल हैं। ये अब तक करीब 1.20 लाख लोगों से 600 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों की पासबुकों से पांच करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन भी सामने आया है। चारों को जेल भेजने के बाद पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। डीसीपी क्राइम एमएम कासिम आबिदी के मुताबिक अमृतसर निवासी विकास शर्मा से दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 29 हजार रुपये की ठगी हुई थी। कॉल सेंटर का पता कानपुर का होने के चलते उनकी शिकायत पर साइबर ...