महाराजगंज, जून 27 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा कम्हरिया उर्फ तुलसीपुर के टोला खम्हागढ़ निवासी एक व्यक्ति से एक शख्स ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शख्स के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम सेमरा कम्हरिया उर्फ तुलसीपुर के टोला खम्हागढ़ निवासी अलाउद्दीन ने बताया है कि विदेश में नौकरी दिलाने के लिए निचलौल कस्बा निवासी एक शख्स से दो वर्ष पहले उसका संपर्क हुआ। उसने सऊदी अरब में घरेलू काम काज के लिए नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और इसके लिए पासपोर्ट की मांग की तथा एक लाख 10 हजार रुपये का खर्चा बताया। अलाउद्दीन ने उसे पासपोर्ट दे दिया और अपने मोबाइल से 90 हजार रुपए उसके बैंक खाता में ट्रांसफर कर...