हापुड़, मार्च 20 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भमैड़ा निवासी एक व्यक्ति के एक रिश्तेदार समेत पांच लोगों से दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने 5.47 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पिता व उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भमैड़ा निवासी इरशाद खान ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह अपने साले के लडक़े मुशाहिद निवासी कस्बा खानपुर जिला बुलंदशहर को साथ लेकर अपने पुराने मित्र शाहरूख निवासी गांव बरोली जिला बुलंदशहर से मिला था। आरोपी शाहरूख ने अपने पास दुबई के पांच वीजा होने की बात उनसे बताई। आरोपी ने एक रिश्तेदार समेत पांच लडक़ों को तैयार उन्हें दुबई में नौकरी दिलाने...