महाराजगंज, दिसम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का लालच देकर एक महिला से लाखों रुपये ठगने और विदेश में प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता बिन्दु सिंह निवासी कपटवार देवरिया ने बृजमनगंज थाने में तहरीर देकर कई व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार वह मायके ग्राम रामपुर टोला बनियाडीह बृजमनगंज में रहकर रोजगार की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात प्रेमचन्द मौर्या निवासी रोहूडीलर थाना मोहाना सिद्धार्थनगर से हुई। आरोप है कि प्रेमचन्द ने विदेश में मोटी कमाई का सपना दिखाते हुए उसे अपने साथियों अनवर, कुबैद, सहनवाज एवं इब्राहिम से मिलवाया और सभी ने मिलकर विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख रुपये की मांग की। पीड़िता का कहना है कि 1.70 लाख रुपये खाते स...