बगहा, नवम्बर 11 -- बेतिया ,विधि संवाददाता। विदेश भेज नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के एक मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भारती कुमारी ने एक अभियुक्त को 3 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। वहीं दस हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। सजायाफ्ता सिकटा थाना क्षेत्र के कुर्सीवरवा निवासी जफीर आलम है। जिला अभियोजन पदाधिकारी उमेश विश्वास ने बताया कि घटना वर्ष 2019 की है। सजायाफ्ता अपने संबंधि बेतिया महावत टोली निवासी मोतिउर रहमान से भेंट कर उसके बेटे एवं दामाद को विदेश भेज नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया।10 नवंबर 2019 को अभियुक्त ने वादी से दो लाख रुपए नगद ले लिया इसके बाद कई तिथियां में और 2,25000 रुपए वादी से कागज बनवाने के नाम पर भी लिया।जिसके बाद वादी के लड़का एवं दामाद को विदेश भेज जा।जहां 10 दिनों तक उन दोनों को कोई काम नहीं मिला। अंत...