बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 8.90 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। प्रकरण में पीड़ित ने एसपी अभिनंदन को शिकायती-पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। कलवारी थानाक्षेत्र के मसानडीह निवासी मुहम्मद इरशाद ने शिकायती पत्र में बताया है कि विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर नगर थानाक्षेत्र के रहने वाले आरोपित ने उनके पिता से कहा कि मैं विदेश में नौकरी लगवाने का काम करता हूं। पिता को अपनी बातों में फंसाकर कहा कि विदेश में नौकरी करना चाहते हो तो पैसा जमा करवा दो। उसके कहने पर पिता ने ऑनलाइन व ऑफलाइन कुल मिलाकर विभिन्न तिथियों में कुल आठ लाख 91 हजार रुपये दे दिया। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी नौकरी के लिए विदेश नहीं भेजा। जब पैसा वापस मांगा तो पासपोर्ट वापस कर दिया और पैसे देने से इंकार कर दिया। जांच कराकर उ...