महाराजगंज, जनवरी 13 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराकाजी निवासी दो लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम पिपराकाजी निवासी विनोद चौधरी ने बताया है कि वह और उसके गांव का वाजिद अली रोजगार की तलाश में थे। इस बीच उसके गांव के निवासी एक युवक के जरिए मालूम हुआ कि लखनऊ के अलीगंज में एक ऑफिस है, जहां से विदेश में नौकरी दिलाने का कार्य होता है। इन दोनों ने फोन से इस बारे में बात की। इन दोनों को जानकारी हुई कि वहां एक शख्स वीजा पर विदेश भेजने का कार्य करता है। उसने फोन पर इन दोनों को मॉरीशस भेजने के लिए प्रत्येक से ढाई-ढाई लाख रुपये का खर्च बताया। इन दोनों के पास रकम की व्यवस्था नहीं थी।...