सहारनपुर, मई 7 -- देवबंद विदेश में नौकरी के नाम पर 12 लाख से अधिक रुपये की ठगने का आरोप दस लोगों ने लगाया है। पीडितों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अंबहेटा शेखां निवासी कामिल ने मंगलवार को कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि देवबंद स्थित मंगलौर रोड पर जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल निवासी पिता-पुत्र ने लोगों को विदेश भेजने के लिए कार्यालय बनाया हुआ है। कामिल का आरोप है कि दो वर्ष पूर्व उसने उक्त लोगों से अपने दस रिश्तेदारों को विदेश में नौकरी दिलाने के लिए बात तय की थी। जिसके लिए सभी लोगों ने कर्जे पर पैसा लेकर उन्हें 12 लाख रुपये दिए थे। हालांकि पिता-पुत्रों ने सभी 10 लोग विदेश भेज दिया। लेकिन उन्हें वहां कोई काम नहीं मिलने पर 15 दिन बाद ही उन्हें भारत वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा। ...