पौड़ी, अक्टूबर 8 -- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपी को पौड़ी पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जयपुर से पौड़ी लाया गया और उसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में 6 अगस्त को 2024 को पाबौ निवासी अनूप चौहान ने कोतवाली पौड़ी में एक शिकायती दी थी। जिसमें बताया कि कुलदीप रावत निवासी निसणी पौड़ी ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम से उसके एक दोस्त और उससे 2 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की। इस बीच आरोपी ने उन्हें अर्मेनिया भी बुलाया और आरोपी खुद वहां से गायब हो गया। इसके बाद उनका वीजा भी खत्म हो गया था और वमुश्किल वापस भारत आ पाए। जिस पर कोतवाली पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसएसपी ने बताया कि सीओ सदर तुषार बोरा की अगुवाई में ए...