वाराणसी, अगस्त 26 -- फोटो- साइबर के नाम से - वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। चौक थाने और साइबर सेल की टीम ने महमूरगंज स्थित मोती झील और शिवपुरवा में बीएसएनएल आफिस के पास स्थित कॉल सेंटरों से सात ठगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में दी। पकड़े गए आरोपियों में रोहनिया के बच्छांव (पश्चिमपुरा) निवासी राकेश यादव, जुगुल टोला (आदमपुर) निवासी मो. असलम, प्रियांशु प्रजापति अखरी के शिवधाम नगर कॉलोनी निवासी राहुल गुप्ता, नचनीकुआं (आदमपुर) निवासी अमित कुमार यादव और दो युवतियां हैं। कॉल सेंटरों से दोनों युवतियां लोगों को फोन कॉल करती थीं। दोनों सेंटर राकेश यादव और मो. असलम चलाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों ...