कोटद्वार, नवम्बर 7 -- कोटद्वार पुलिस और साइबर सेल की टीम ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। ठग ने युवक से विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 97,000 रु की ऑनलाइन ठगी कर ली थी। शुक्रवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को स्थानीय निवासी सोनम बिष्ट द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके भाई को वीरेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति द्वारा साउथ अफ्रीका में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया, जिसके लिए उसने कुछ पैसे मांगे। मेरे भाई ने उस व्यक्ति पर विश्वास कर उसके बताए खातों में 97,000 रु की धनराशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उसने उनके फोन उठाने बंद कर दिए। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ और उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से ले...