महाराजगंज, अगस्त 1 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। चौक थाना क्षेत्र के एक युवक को विदेश में चालक की नौकरी दिलाने के नाम पर एक शख्स द्वारा जालसाजी की गई है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ठूठीबारी थानाक्षेत्र के ग्राम कटखोर निवासी रसीद द्वारा कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि उसकी चौक थाना क्षेत्र के नक्शा बक्शा गांव में ससुराल है। उसके ससुराल का एक युवक बेरोजगार था और गाड़ी ड्राइव करना जानता था, विदेश जाने की उसकी इच्छा थी। इस पर उसने उस युवक से अपने एक परिचित गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक शख्स से बात की। वह शख्स रसीद के कई रिश्तेदारों को विदेश भेज चुका था। उसने युवक को ड्राइवर के कार्य के लिए विदेश भेजने का आश्वासन दिया और इसके लिए एक लाख की मांग की। युवक ने उसकी मांग के अनुसार अधिकां...