विकासनगर, सितम्बर 15 -- बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने दंपति से चार लाख से अधिक हड़प लिया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अनिता पत्नी स्व.संजय कुमार, निवासी आदर्श विहार हरबर्टपुर ने एसीजीएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी और उसके पति की मुलाकात सुबोध भ‌ट्ट पुत्र गणेशमणी भट्ट, निवासी सैनिक बस्ती बालावाला से हुई थी। उसने बताया कि वह विदेश में नौकरी दिलाने का कार्य करता है। उसने कई लोगों की नौकरी विदेश में लगवाई है। बताया कि वह उनके झांसे में आ गए और विश्वास करते हुए बेटे अंकुश को विदेश में नौकरी पर भेजने की इच्छा जाहिर की। उसने बताया कि वह उनके बेटे को पौलेंड भेजकर एक प्रतिष्ठित होटल में नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उसने पांच लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद उन...