मुरादाबाद, अगस्त 2 -- सऊदी अरब में महिला के पुत्र को अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपए ठग लिए। पैसे वापस मांगने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। थाना डिलारी के गांव चांदखेड़ी निवासी कनीजा पत्नी नवी हसन ने संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा कि करीब 9 महापुर तहसील क्षेत्र के दो व्यक्तियों से उसकी जान पहचान हुई थी जिन्होंने अपने आप को एजेंट बताते हुए कहा कि वह उसके पुत्र को सऊदी अरब में अच्छी सैलरी पर नौकरी लगवा देंगे, जिसके लिए एक लाख रुपए देने होंगे। पीड़िता ने आरोपियों को 80,000 रुपए नगद देकर सऊदी अरब भेजने के बाद 20,000 रुपए और देने की बात कही। आरोप है कि उसके पुत्र मुकीम अहमद को आरोपियों ने सऊदी अरब नहीं भेजा और उसका पासपोर्ट भी रख लिया। जब उसने उनसे अपने पैसे और पासपोर्ट मांगे ,तो उन्होंने उसे जान से मार...