मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक और उसके परिवार से 10 लाख हड़प लिए। आरोपी के झांसे में आकर वह आबूधाबी पहुंच भी गया, लेकिन वहां जाकर असलियत का पता। कोर्ट के आदेश पर तितावी थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। तितावी थाना क्षेत्र के ढिंढ़ावली गांव निवासी भारतवीर भारतवीर ने बताया कि धीर सिंह ने अपने पुत्रों विक्रान्त और शिवम निवासी लिब्बरहेडी के साथ मिलकर झांसा दिया। आरोप है कि आरोपियों ने बताया उसके बेटे आर्यन की विदेश में अच्छी नौकरी लगवा सकते है, जिसमें डेढ़ लाख रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। विदेश में नौकरी में करीब 12 लाख रुपये का खर्च आएगा। धीर सिंह के बेटे शिवम ने बताया कि पौलेन्ड की एक कम्पनी में उसकी नौकरी लगवा देगा। झांसे में आकर धीर सिंह व उसके बेटों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए।...