गाजीपुर, अक्टूबर 14 -- दुल्लहपुर। शहीद वीर अब्दुल हमीद पार्क, धामूपुर में सोमवार को जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से दुबई और ओमान में श्रमिक कार्य के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन हुआ। कैंप में क्षेत्र के लगभग 300 युवाओं ने हिस्सा लेकर विदेश में रोजगार पाने के लिए पंजीकरण कराया। युवाओं के चेहरों पर उत्साह झलकता नजर आया। सेवायोजन कार्यालय की टीम ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवक 14 और 15 अक्टूबर को गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में साक्षात्कार देंगे। मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी विवेकानंद सिंह सहित उनकी टीम उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...