लखनऊ, दिसम्बर 4 -- बिजनौर थाने में प्रतापगढ़ के एक व्यक्ति ने दो लोगों पर 95 हजार की ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि रूस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी की गई है। प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी विनोद कुमार के मुताबिक अक्तूबर में उनकी मुलाकात बिजनौर के ओमेक्स सिटी निवासी रोहित सिंह से हुई थी। रोहित ने उनसे कहा कि वहा विदेश में लोगों की नौकरी लगवाता है। यह सुन विनोद आरोपी के झांसे में आ गए। उन्होंने अपनी नौकरी लगवाने की बात की। आरोपी रोहित ने उन्हें रसिया में नौकरी का झांसा दिया। झांसा देकर आरोपी ने 95 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने जब टिकट और वीजा मांगा तो आरोपी ने उन्हें 31 अक्तूबर को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने की बात कही। एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें एक युवक मिला जिसने उन्हें रसिया का एयर टिकट और वीजा दिया। विनोद ने बताया ...