मऊ, जून 24 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के धवरियासाथ निवासी एक व्यक्ति ने विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर 1 लाख 60 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोपागंज पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। ग्राम धवरियासाथ निवासी अशोक राजभर पुत्र स्व.मूलचन्द ने कहा है कि बेरोजगारी के चलते विदेश में नौकरी के लिए पासपोर्ट बनवाया था। इसी बीच अनिल कुमार निवासी धौरहरा कृपालपुर, मुहम्मदाबाद से मुलाकात हुई। उसने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजकर नौकरी दिलवाता है। तथा मेरे पास कुवैत में नौकरी का वीजा है। फोटो व पासपोर्ट कापी लगेगा और रुपये 1 लाख 60 हज़ार खर्च होगा। उसकी बात पर विश्वास कर रुपए 40 हजार आनलाइन तथा अपने घर धवरियासाथ में रुपए 1 लाख 20 हजार नगदी दिया। उसके बाद अनिल दिल्ली ले गया तथा...