गोरखपुर, जून 20 -- गोरखपुर। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपितों पर पीपीगंज पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने गगहा के हरिखोर निवासी चंदन यादव को सरगना बनाया है। जबकि, सुबाबाजार निवासी निकेतन त्रिपाठी व हरिखोरा अभयनाथ मौर्या को सदस्य बनाया गया है। आरोपितों ने संगठित गैंग बनाकर जालसाजी कर शीतल ट्रेडिंग एंड ट्रेड सेंटर नाम से अवैध कंपनी खोले थे। यही से युवाओं को जालसाजी कर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...