गोरखपुर, मई 8 -- पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद विदेश में नौकरी का झांसा देकर 1.45 लाख रुपया हड़प लेने पर पिपराइच पुलिस ने तेज प्रताप सिंह निवासी सेमरा थाना कप्तानगंज (कुशीनगर) के खिलाफ जालसाजी व धमकी का केस दर्ज किया है। पिपराइच के जादोपुर निवासी सूरज सिंह ने पुलिस को बताया कि विज्ञापन पढ़कर हमने तेज प्रताप सिंह निवासी सेमरा से संपर्क किया। उसने बताया कि विदेश भेजने का काम करता हूं, हमने विश्वास कर एक साल पूर्व उसके खाते में 45 हजार रुपये भेज दिया। बाद में उसने कहा नौकरी के लिए एक लाख रुपए और लगेगा। मैंने फिर एक लाख रुपए नकदी दी। लेकिन वह नौकरी नहीं दिलवा सका। बाद में हमने उससे वापस रुपये मांगने लगा। इस पर 10 जनवरी 2025 को पिपराइच रेलवे ढाला स्थित हनुमान मन्दिर पर बुलाया और पैसा देने से इनकार कर दिया। गाली देते हुए भविष्य में जान-माल की धमकी ...