देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एक महिला को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2.90 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता सावित्री महाजन पत्नी अंकुश महाजन निवासी द एशियन स्कूल की शिकायत पर बसंत विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केस में विनेश नाम के शख्स को आरोपी बनाया गया है। सावित्री ने अपनी तहरीर में बताया कि वर्ष 2022 में उनके चचेरे भाई रवि के माध्यम से उनकी मुलाकात विनेश नामक व्यक्ति से हुई। जो विदेश में नौकरी दिलाने का काम करता था। विनेश ने सावित्री को विदेश में नौकरी दिलाने का वादा किया और इसके लिए तीन लाख 50 हजार रुपये की मांग की। सावित्री ने कुछ राशि नकद और कुछ ऑनलाइन विनेश को दे दी। विनेश ने न तो उन्हें विदेश भेजा और न ही उनके पैसे वापस किए। सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बाद व...