बाराबंकी, जुलाई 21 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हुसैन नगर निवासी एक युवक के साथ ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मनोज कुमार ने आरोप लगाया है कि गांव के लालजी और उसके परिजनों ने उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख पांच हजार रुपये की ठगी की। मनोज कुमार ने बताया की आरोपियों ने उसके भाई पंकज को दुबई भेज दिया। लालजी का पुत्र सूरज उसे वहां पर करीब 15 दिनों तक घूमता रहा। काम न मिलने पर उसे वापस भारत भेज दिया। काम न होने पर मनोज ने अपने रुपये वापस मांगे तो सूरज के पिता लाल जी ने टाल-मटोल करना शुरू कर दिया। रुपये वापस करने का दबाव बनाने पर आरोपी द्वारा धमकी जाने लगी। एसपी से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्त...