गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में कार्यालय खोलकर जालसाजों ने लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा दिया। 70-80 हजार रुपये वेतन की नौकरी के फर्जी ऑफर लेटर दिए, वीजा के नाम पर पासपोर्ट और लाखों रुपये ले लिए। एक माह पूर्व जालसाज कार्यालय बंद कर फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर थाना इंदिरापुरम में बुधवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। गोरखपुर के गिरधरपुर निवासी शनि विश्वकर्मा इलेक्ट्रीशियन हैं। वह विदेश में जॉब के लिए प्रयास कर रहे थे। दिसंबर 2024 में उन्होंने मिड जॉब्स नाम का ऐप इंस्टाल किया, जिसमें उन्होंने विदेश में जॉब करने के लिए आवेदन किया। उन्होंने अपने साथी भगवती चौधरी, आनंद विश्वकर्मा, अकाश विश्वकर्मा, चंदन चौरसिया, संदीप चौरसिया, लालचंद शर्मा, प्रिंस विश्वकर्मा समेत आठ लोगों का पंजीकरण ऐप में कराया, जिसके बाद ...