नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) ने अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और साइबर ठगी में सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह भारतीय युवाओं को विदेशी नौकरी का सपना दिखाकर म्यांमार ले जाता था और वहां उन्हें 'साइबर गुलामी' में धकेल देता था। पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली के बवाना निवासी दानिश राजा और हरियाणा के फरीदाबाद निवासी हर्ष शामिल है। यह गिरोह मानव तस्करी कर युवाओं से विदेशी खासतौर से अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन फर्जीवाड़ा करता था। ऐसे लेते थे झांसे में आईएफएसओ यूनिट के मुताबिक, यह नेटवर्क युवाओं को डेटा-एंट्री व कॉल सेंटर जॉब का ऑफर देता था। पीड़ितों को पहले देश के अलग-अलग...