शामली, अक्टूबर 6 -- कैराना न्यायालय के आदेश पर थाना कांधला पुलिस ने संस्कार शिपिंग सर्विस प्रा. लि. एकेडमी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के संचालकों और एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी, मानव तस्करी व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। कांधला के मौहल्ला खेल निवासी करण सैनी पुत्र रामेश्वर सैनी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने और उनके चचेरे भाई तरुण सैनी पुत्र अरविंद सैनी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर संस्कार शिपिंग सर्विस प्रा. लि.का विज्ञापन देखा, जिसमें विदेशी जहाज पर नौकरी दिलाने और ट्रेनिंग देने की बात कही गई थी। दोनों युवक ग्रेटर नोएडा स्थित एकेडमी पहुंचे, जहां नीरज जादौन (प्रबंधक), अनुराग मलिक (डायरेक्टर), नवनीत कौर (काउंसलर), अजीत चक्रवर्ती व सुनील उर्फ सुशील (एजेंट) से मिले। इन लोगों ने प्रति व्यक्ति 1.65 लाख ट्रेनिंग फीस बताई, जबकि ड...