गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर में यूरोप और न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह में शामिल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी झंगहा के मोतीराम अड्डा डिक्की टोला निवासी कुलदीप चौधरी की पत्नी संजू चौधरी है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि उसका पति और साथी फरार हैं। प्रदीप कन्नौजिया ने 21 मई को झंगहा थाने में संजू देवी, उसके पति कुलदीप चौधरी और साथी दीपक उर्फ राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में बताया गया था कि आरोपियों ने रोजगार के नाम पर यूरोप भेजने का झांसा देकर 3.50 लाख रुपये की मांग की थी। झांसे में आकर प्रदीप ने 24 अक्टूबर 2024 से तीन अप्रैल 2025 के बीच 2.90 लाख रुपये दे दिए। शातिरों ने पहले यूरोप, फिर न्यूजीलैंड की एक कंपनी का जॉब ऑफर लेटर और फर्जी वीजा दिखाकर भरोसा दिला...