जमशेदपुर, नवम्बर 18 -- जमशेदपुर में पासपोर्ट बनवाने वालों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। विदेश में नए साल का जश्न मनाने के लिए पासपोर्ट केंद्र में मारामारी की स्थिति है। बिष्टूपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र में अप्वाइंटमेंट मिलने में अब 23 दिन तक का इंतजार करना पड़ रहा है। बढ़ती मांग और सीमित स्लॉट के कारण आवेदकों को मजबूरी में रांची और चाईबासा स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्रों का रुख करना पड़ रहा है। वहां अपेक्षाकृत कम समय में अप्वाइंटमेंट उपलब्ध हो रहा है। शहर में पासपोर्ट की मांग तेजी से बढ़ी है। विदेश यात्रा, नौकरी, शिक्षा और मेडिकल उपचार जैसे कारणों से लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं। बिष्टूपुर केंद्र में कई आवेदक अपनी शादी के बाद विदेश जाने की तैयारी में थे, जबकि कुछ नए साल के जश्न के लिए विदेश जाने वाले थे। आवेदकों ने बताया कि उन्होंने...