नई दिल्ली, जुलाई 25 -- जगदीप धनखड़ ने इस हफ्ते की शुरुआत में उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया। भले ही उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया हो, लेकिन असल मामला कुछ और ही है। अब अप्रैल महीने में उनके द्वारा की गई संसद टीवी में एक नियुक्ति की कोशिश का मामला भी सामने आया है, जिसने सरकार के सामने एक संकट खड़ा कर दिया था। सूत्रों के अनुसार, धनखड़ ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाते हुए संसद टीवी के इन-चार्ज व सचिव के पद पर एक जूनियर अफसर की नियुक्ति की कोशिश की थी। इस पद पर नियुक्ति करने का अधिकार उनका नहीं, बल्कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) का है। इस दौरान पीएम मोदी भी विदेश में थे और फिर अधिकारियों ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए इसे रोक दिया था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यह मामला धनखड़ के इस्तीफे की वजह बना? न्यू...