बाराबंकी, जनवरी 27 -- सूरतगंज। सऊदी अरब की रियाद सिटी में ड्राइवर की नौकरी झांसा देकर एक एजेन्ट ने एक युवक को को फार्म हाउस में भेड़, बकरी की देखभाल में सऊदी भेज दिया। पिता का आरोप है कि एजेन्ट ने इसके एवज में एक लाख 30 हजार रुपये ठग लिये। भारत वापस आने के बाद युवक पिता के साथ थाने पहंुचा लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के कस्बा सूरतगंज निवासी अय्यूब ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका पुत्र मो.आकिब बेरोजगार था। उसकी मुलाकात कस्बा निवासी एजेंट से हुई। उस ने सऊदी अरब की सिटी रियाद में गाड़ी चलाने के लिए अच्छे बीजा का झांसा दिया। उसके एवज में एक लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने बताया कि उसने 60 हजार रुपये ऑनलाइन व 70 हजार रुपये नगद...