रुद्रपुर, जनवरी 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऊधमसिंह नगर जिले के चार युवकों से जबरन काम कराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खटीमा कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में युवकों ने अपने नाम भुड़िया खटीमा निवासी जुगेश पुत्र गौरी शंकर, चंदेली खटीमा निवासी लल्लन प्रसाद पुत्र वकील प्रसाद, रुस्तमपुर खजूरिया रामपुर निवासी विशाल शर्मा पुत्र रमन शर्मा और खजूरिया रामपुर निवासी रंजीत सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह बताए हैं। वीडियो में युवकों का आरोप है कि कुछ सप्ताह पहले खटीमा और रुद्रपुर निवासी दो एजेंटों ने दुबई में पानी की बोतल पैकिंग का काम दिलाने के नाम पर उन्हें...