सहारनपुर, फरवरी 21 -- सहारनपुर विदेश भेजने के नाम पर 5.82 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी का रिश्तेदार है। थाना जनकपुरी देवेंद्र नगर निवासी विनीत ने बताया कि उनके चाचा रोहित अरोड़ा उर्फ टिंकल ने उनकी बेटी हर्षिता को विदेश में सप्लाई चेन मैनेजमेंट का कोर्स कराने की बात कही। रोहित ने पीड़ित को बताया कि वह अपने जान-पहचान के व्यक्ति के माध्यम से कोर्स करा देगा, जो सिंगापुर के एक कॉलेज में दाखिला कराएगा। इसके लिए 6.30 लाख रुपये खर्च होंगे। पीड़ित ने भरोसा जताते हुए 5.82 लाख रुपये उस व्यक्ति को दे दिए। इसके बाद पीड़ित को एक ऑफर लेटर दिया गया, जिसमें सिंगापुर के कॉलेज के फीस का विवरण था। जांच में यह पता चला कि भेजा गया ऑफर लेटर फर्जी था, जिसमें रकम को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया था। पीड़ित ने रुपय...