बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- नगर क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में रहने वाले एक व्यक्ति की विदेश में कुक की जॉब दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए गए। पीड़ित को दिल्ली बुलाकर कई बार इंटरव्यू लिए गए। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने कोई जॉब नहीं दिलाई और ऑफिस भी बंद कर फरार हो गए। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में पुलिस लाइन निवासी गिरीश कुमार पुत्र धीरजपाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 21 जनवरी 2023 को उसके मोबाइल पर एक महिला ने कॉल कर उससे विदेश में जॉब के लिए प्रयासरत होने के बारे में जानकारी ली। पीड़ित द्वारा महिला को बताया गया कि वह कुक की जॉब के लिए प्रयासरत है, जिस पर महिला ने उससे सारे कागजात अपने नंबर पर मंगा लिए। इसके बाद उसे दिल्ली जाकर सौरभ कुमार बनर्जी नामक शख्स से मिलने के लिए कहा गया। दिल्ल...