नई दिल्ली, मई 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता विदेश मंत्री एस जयशंकर 19 मई से 24 मई के बीच तीन देशों नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से रविवार को यह जानकारी दी गई। माना जा रहा है कि इस दौरे में वह इन देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा हाल में भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों के खिलाफ की गई कार्रवाई और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से भी अवगत कराएंगे। मंत्रालय ने कहा है कि जयशंकर तीनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से भी मिलेंगे। वह अपने समकक्ष मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों के सभी पहलुओं पर भी चर्चा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...