पीलीभीत, नवम्बर 30 -- किर्गिस्तान में फंसे 12 लोगों के परिवार के लोगों ने जिला स्तर पर अफसरों बाद उप्र में अपर मुख्य सचिव और अब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के अलावा शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर वापस बुलाने की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्हें केवल सरकारी कार्यालयों को चक्कर लगवाए जा रहे हैं। इधर किर्गिस्तान में फंसे लोगों ने रविवार को फिर वीडियो वायरल कर वहां की कंपनी के लोगों पर सादा कागजों पर हस्ताक्षर करा कर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम माधोपुर फरदिया निवासी शंकर लाल राजपूत पुत्र खेतकरन और इसी गांव की प्रेमवती पत्नी रोहित के अलावा अन्य 10 लोगों ने प्रधानमंत्री,गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव को शिकायती पत्र भेज...