बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- विविध व गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रमों की सराहना की फोटो : डॉ. नीना-नालंदा विश्वविद्यालय का भ्रमण करतीं विदेश मंत्रालय की सचिव डॉ. नीना मल्होत्रा व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। विदेश मंत्रालय की सचिव (दक्षिण) डॉ. नीना मल्होत्रा का तीन दिवसीय नालंदा विश्वविद्यालय सहित बिहार का दौरा शुक्रवार को पूरा हो गया। उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय के भव्य व विशाल पुस्तकालय का अवलोकन किया। इसका निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। इसका उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट 'नेट-जीरो एवं सतत विकास मॉडल तथा वर्तमान में संचालित विविध और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रमों की सराहना की। नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिन चतुर्वेदी एवं उनकी टीम ने डॉ. मल्होत्रा के साथ विश्वविद्यालय के भावी विकास, शैक...