गोरखपुर, जनवरी 28 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने राममिलन की तहरीर पर अब्दुल रशीद निवासी बैलों व पप्पू निवासी हेमधापुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्षेत्र के बसन्तपुर गांव निवासी राममिलन ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि बेटे फूलबदन को विदेश भेजने के लिए पप्पू ने अब्दुल रशीद से मुलाकात कराई और विदेश में बेटे की नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की। रिश्तेदारों से कर्ज लेकर एक लाख 10 हजार रुपये उसके खाते तथा नकद दिया। एक माह बाद जब बेटे को विदेश जाने के लिए मुम्बई एअरपोर्ट जाने पर पता चला कि वीजा व टिकट फर्जी है। इस दौरान जिसने भेजा उन दोनों का फोन भी स्वीच ऑफ हो गया। वापस घर लौट कर आने के बाद पैसा मांगने पर जान माल की धमकी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...